A
Hindi News खेल क्रिकेट बेन स्टोक्स की विराट कोहली से तुलना करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही ये बात

बेन स्टोक्स की विराट कोहली से तुलना करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही ये बात

नासिर हुसैन ने कहा ‘‘आमतौर पर बेन स्टोक्स जो करता है वह थोड़ा विराट कोहली की तरह है। वह जो भी करता है उसमें शत प्रतिशत देता है।"

Former England captain said this when comparing Ben Stokes to Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Former England captain said this when comparing Ben Stokes to Virat Kohli

मुंबई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की नेतृत्व क्षमता की तुलना विराट कोहली के साथ करते हुए कहा है कि यह ऑलराउंडर जो रूट की गैरमौजूदगी में आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन में शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में टीम की कमान संभालेगा तो ‘शानदार कप्तान’ साबित होगा। विश्व कप में इंग्लैंड की जीत के हीरो स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मंगलवार को रूट की जगह कप्तान चुना गया। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए रूट ने छुट्टी ली है और वह अपनी पत्नी के साथ हैं। 

इंग्लैंड जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा जिसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण ठप्प पड़ा है। 

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘‘आमतौर पर बेन स्टोक्स जो करता है वह थोड़ा विराट कोहली की तरह है। वह जो भी करता है उसमें शत प्रतिशत देता है। इसलिए मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान साबित होगा, हालांकि वह अभी सिर्फ कार्यवाहक कप्तान है।’’ 

ये भी पढ़ें - गुरु पूर्णिमा पर सचिन तेंदुलकर ने इन तीन लोगों को किया याद, शेयर की ये भावुक वीडियो

उन्होंने कहा,‘‘दूसरे बच्चे के जन्म के लिए रूट बाहर है। कार्यवाहक कप्तान के रूप में मैं उसका समर्थन करता हूं और मुझे लगता है कि वह शानदार पसंद है। वह जो रूट के प्रति भी वफादार है।’’ 

इंग्लैंड की ओर से 96 टेस्ट खेलने वाले रूट ने हालांकि कहा कि वह स्टोक्स को अभी पूर्णकालिक कप्तानी देने के पक्ष में नहीं हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह दीर्घकालिक चीज है, एक आलराउंडर के रूप में उस पर काफी जिम्मेदारी है, तीनों प्रारूपों में खेलता है, संभवत: आईपीएल भी होने वाला है, मुझे लगता है कि उस पर काफी जिम्मेदारी है लेकिन बेन स्टोक्स को कभी कमतर मत आंको।’’ 

रूट ने कहा, ‘‘वह शानदार कप्तान बन सकता है लेकिन भविष्य में वह अगर पूर्णकालिक तौर पर यह जिम्मेदारी संभालता है तो मैं भविष्य में उस पर काम के बोझ को लेकर थोड़ा चिंतित हूं।’’

Latest Cricket News