A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के पूर्व बल्लेबाज लालचंद राजपूत ने ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के लिए तैयार किया ख़ास ट्रेनिंग प्लान

भारत के पूर्व बल्लेबाज लालचंद राजपूत ने ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के लिए तैयार किया ख़ास ट्रेनिंग प्लान

लालचंद राजपूत ने खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहेने के लिए एक ख़ास कार्यक्रम तैयार किया है। वो टेक्नोलोजी की साहयता से जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों कि मदद कर रहे हैं।

Lalchand Rajput- India TV Hindi Image Source : ZIMBABWE CRICKET Lalchand Rajput

मुंबई| टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में जिम्बाब्वे के कोच लालचंद राजपूत ने खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहेने के लिए एक ख़ास कार्यक्रम तैयार किया है। वो टेक्नोलोजी की साहयता से जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों कि मदद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।

जिसके चलते राजपूत ने भाषा से कहा, "हमने खिलाड़ियों के लिये अभ्यास कार्यक्रम तैयार किया है। हमने इसमें ऐसी गतिविधियों को शामिल किया है जिन्हें आराम से घर में किया जा सकता है। जैसे रस्सी कूद, साइट टु साइड रनिंग आदि। हमने योग को भी इसमें शामिल किया है।’’

ये भी पढ़ें : भारत-पाक सीरीज का सुझाव देने के कुछ दिन बाद ही अख्तर की बदली जुबान, अब कही ये बड़ी बात

इतना ही नहीं टीम के ट्रेनर और जिम्बाब्वे क्रिकेट के कोचिंग निदेशक के साथ अभ्यास और फिटनेस कार्यक्रम साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान सीन विलियम्स अपनी गतिविधियों के बारे में कुछ अवसरों पर मुझे संदेश भेजता है। इसके अलावा एक दो अन्य खिलाड़ी भी मेरे संपर्क में हैं। सभी खिलाड़ी वहां के मुख्य शहर हरारे में नहीं रहते हैं। ’’ 

राजपूत ने खेल गतिविधियां बहाल होने पर जिम्बाब्वे क्रिकेट को कम से कम एक महीने का समय देने के लिये कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘एक बार खेल शुरू होने पर तुरंत दौरे पर जाना सही नहीं होगा क्योंकि उन्हें अभ्यास की जरूरत पड़ेगी।’’ 

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप और आईपीएल को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने बताया ये नया प्लान

Latest Cricket News