A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अजीत वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अजीत वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन

वाडेकर के नेतृत्व में भारत ने साल 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में सीरीज जीती थी।

<p>अजीत वाडेकर</p>- India TV Hindi अजीत वाडेकर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महानतम खिलाड़ियों में शुमार अजीत वाडेकर का निधन हो गया। 1 अप्रैल, 1941 को मुंबई में जन्मे अजीत वाडेकर ने अंतिम सांस मुंबई के जसलोक अस्पताल में ली। वाडेकर 77 साल के थे। वाडेकर को भारत के सबसे महान खिलाडियों और कप्तानों में शुमार किया जाता है। वाडेकर के नेतृत्व में भारत ने साल 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में सीरीज जीती थी। साल 1971 में नवाब मंसूर अली खान पटौदी के बाद भारतीय टीम की कमान संभाली थी। वाडेकर की कप्तानी में भारत ने 16 टेस्ट मैच खेले थे जिनमें भारत को 4 में जीत, 4 में हार मिली थी और 8 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका था।

बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज रहे वाडेकर ने भारत को कई ऐतिहासिक और यादगार मैच जिताए थे। वाडेकर ने भारत की तरफ से 37 टेस्ट मैचों की 71 पारियों में 31.07 की औसत से 2,113 रन बनाए थे। वाडेकर के बल्ले से 1 शतक और 14 अर्धशतक निकले थे। वाडेकर का बेस्ट 143 रन था। वाडेकर ने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेले थे। इस दौरान उन्होंने 36.50 की औसत से 73 रन बनाए थे। जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। वनडे में वाडेकर का बेस्ट स्कोर 67 रन था।

वाडेकर ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू 13 दिसंबर, 1966 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। वहीं, उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 4 जुलाई, 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके अलावा वाडेकर ने 13 जुलाई, 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और इंग्लैंड के ही खिलाफ 15-16 जून, 1974 को उन्होंने आखिरी वनडे खेला था। 

Latest Cricket News