Image Source : TWITTER/@CHENNAIIPLIPL के पूर्व COO सुंदर रमन चेन्नई सुपर किंग्स के सलाहकार नियुक्त
BhashaPublished : Mar 07, 2021 04:14 pm ISTUpdated : Mar 07, 2021 04:14 pm IST
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) सुंदर रमन को तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले महीने से शुरू होने वाले 2021 आईपीएल चरण से पहले सलाहकार नियुक्त किया।
चेन्नई सुपर किंग्स के सूत्रों ने रविवार को कहा कि सुंदर रमन आईपीएल फ्रेंचाइजी की व्यवसायिक और विपणन रणनीतियों की देखरेख करेंगे। सूत्रों ने कहा कि अधिकारिक घोषणा भी जल्द ही की जायेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हां, सुंदर रमन बतौर सलाहकार आयेंगे और सीएसके की व्यवसायिक और विपणन रणनीतियों को देखेंगे। ’’ सूत्रों ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एस विश्वनाथन क्रिकेट मामलों के प्रमुख होंगे।