A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड में फंसा यह पूर्व क्रिकेटर, घर वापस आने के लिए लोगों से मांग रहे हैं मदद

कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड में फंसा यह पूर्व क्रिकेटर, घर वापस आने के लिए लोगों से मांग रहे हैं मदद

न्यूजीलैंड के लिये 22 टेस्ट, 10 वनडे और चार टी20 खेल चुके ओब्रायन अब परिवार के साथ ब्रिटेन में रहते हैं । वह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसले के लिये न्यूजीलैंड आये थे।

iain o brien, coronavirus, coronavirus in india, coronavirus in new zealand, coronavirus new zealand- India TV Hindi Image Source : TWITTER/IAIN O'BRIEN Iain O'Brien

ब्रिटेन में अपने परिवार से मिलने को बेताब न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज लेन ओब्रायन को वापसी की टिकटों के लिये लोगों से पैसा मांगना पड़ रहा है क्योंकि कोविड 19 महामारी के चलते उनकी उड़ान रद्द हो गई थी। ओब्रायन ट्विटर के जरिये लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। 

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ब्रिटेन वापसी की उड़ान लेने के लिये पैसे का बंदोबस्त करने की कोशिश में जुटा हूं। अगर कोई स्काइप या वीडियो कॉल पर क्रिकेट, राजनीति, खाना, सचिन, मानसिक स्वास्थ्य किसी भी बारे में बात करना चाहता है और कुछ डॉलर दे सकता है तो मैं तैयार हूं ।’’ 

न्यूजीलैंड के लिये 22 टेस्ट, 10 वनडे और चार टी20 खेल चुके ओब्रायन अब परिवार के साथ ब्रिटेन में रहते हैं । वह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसले के लिये न्यूजीलैंड आये थे।

उन्होंने पहले चिंता जताई थी कि उनकी पत्नी फेफड़े की बीमारी से जूझ रही हैजिससे संक्रमित होने का खतरा अधिक है । 

Latest Cricket News