A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राणा नावेद ने सहवाग को दी चुनौती, बोले 'नहीं सुन सकते एक भी लफ्ज़'

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राणा नावेद ने सहवाग को दी चुनौती, बोले 'नहीं सुन सकते एक भी लफ्ज़'

सहवाग के बयान शोएब पर भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि जितने सहवाग के सिर में बाल नहीं है उतना मेरे पास माल ( पैसा ) है।

Rana Naved and Virendra Sehwag- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Rana Naved and Virendra Sehwag

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर समेत पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कटाक्ष मारा था कि पाक के खिलाड़ी भारत की इसलिए तारीफ करते हैं क्योंकि वो भारतीय चैनल्स पर आना चाहते हैं। इस तरह सहवाग के बयान शोएब पर भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि जितने सहवाग के सिर में बाल नहीं है उतना मेरे पास माल ( पैसा ) है। जिसके बाद एक और पूर्व पाक खिलाड़ी राणा नावेद ने सहवाग के बयान को घटिया बताया है। 

राणा नावेद ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ' वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खिलाफ घटिया सा बयान दिया है। सहवाग ने कहा है कि इंडिया के चैनल्स पर बैठने के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ी इंडिया की तारीफ करते हैं। ऐसी बात नहीं है सहवाग, मैं अपने शब्द वापस लेता हूं क्योंकि आप लोगों को इज्जत हजम नहीं होती है।'

राणा नावेद ने आगे कहा, 'दुबई में MCL लीग हुई थी, जिसमें आप मेरे कप्तान थे। इंटरव्यू में मैंने कहा था कि इंजमाम उल हक बेहतरीन कप्तान रहे थे। उनकी कप्तानी में वनडे में पाकिस्तान नंबर 1 रहा, टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन रहा। मैंने आपकी (सहवाग) तारीफ इसलिए कर दी थी क्योंकि आप मेरी टीम के कप्तान थे और हमने वो टूर्नामेंट जीता था। जीते तो खिलाड़ियों की वजह से थे लेकिन आप कप्तान थे इसलिए आपको भी इसका श्रेय दिया। इसका आपने नाजायज फायदा उठाया, मैंने आपकी तारीफ चैनल में बैठने के लिए नहीं की।'

इतना ही नहीं अतं में नावेद ने कहा, 'हमें अल्लाह ने बहुत कुछ दिया हुआ है। आपने दो साल पहले भी घटिया बयान दिया था। लेकिन अब आपका मुंह बंद करने का वक्त आ गया है। खबरदार अगर आपने हमारे लीजेंड खिलाड़ियों के बारे में गलत बोला। आप भी कोशिश किया करें कि बड़ों की इज्जत करें। किसी चैनल पर बैठने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी ना किया करें।'

Latest Cricket News