A
Hindi News खेल क्रिकेट साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के जल्द ही डायरेक्टर बनेंगे पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के जल्द ही डायरेक्टर बनेंगे पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ

नेंजानी ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने ग्रीम स्मिथ को अपने साथ जोड़ लिया है और मैं अगले सप्ताह बुधवार तक इस बात की घोषणा करूंगा।"

Graeme Smith- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Graeme Smith

जोहांसबर्ग| दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) का क्रिकेट निदेशक बनना तय हो गया है। सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने इसकी घोषणा की। नेंजानी ने कहा कि उन्होंने शनिवार को स्मिथ से इस पद पर नियुक्ति के सम्बंध में बात की है।

नेंजानी ने बोर्ड की स्पेशल मीटिंग के बाद कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने ग्रीम स्मिथ को अपने साथ जोड़ लिया है और मैं अगले सप्ताह बुधवार तक इस बात की घोषणा करूंगा।"

स्मिथ ने अगर यह काम सम्भाल लिया (जिसकी काफी सम्भावना दिखाई दे रही है) तो फिर उनके पास चयन समिति और कोचिंग स्टाफ के नियुक्ति के लिए सिर्फ दो सप्ताह का समय होगा क्योंकि इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसम्बर से खेला जाना है।

इस बीच, सीएसए का संकट अभी भी जारी है क्योंकि नेंजानी ने बोर्ड के अपने साथियों के साथ रिजाइन करने के इंकार कर दिया है।

Latest Cricket News