A
Hindi News खेल क्रिकेट जानिए श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम

जानिए श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम

श्रीलंकाई टीम भारत के साथ टेस्ट, वनडे और टी-20 सिरीज़ में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुकी है। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत टेस्ट सिरीज़ से होगी।

virat kohli and dinesh chandimal- India TV Hindi virat kohli and dinesh chandimal

नई दिल्ली: श्रीलंकाई टीम भारत के साथ टेस्ट, वनडे और टी-20 सिरीज़ में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुकी है। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत टेस्ट सिरीज़ से होगी। उससे पहले श्रीलंका को 11 और 12 नंवबर को इंडिया बोर्ड प्रसिडेंट इलेवन के साथ प्रैक्टिस मैच खेलना है।

पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 नवंबर से होगा और उसके बाद बाकी के दो टेस्ट नागपुर और दिल्ली में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद 10 दिसंबर से वनडे सिरीज़ की शुरुआत धर्मशाला वनडे से होगी। दूसरा वनडे मोहाली में और आखिरी वनडे मैच विशाखापट्टनम होगा। टी-20 सिरीज़ की शुरुआत 20 दिसंबर से कटक में होगी और दूसरा टी-20 22 दिसंबर को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद दौरे का आखिरी मैच 24 दिसंबर को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में होगा।

भारत- श्रीलंका टेस्ट सिरीज़ का कार्यक्रम

      टेस्ट      तारीख                       स्थान
पहला टेस्ट  16-20 नवंबर            ईडन गार्डन्स, कोलकाता
दूसरा टेस्ट  24-28 नवंबर  विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, जामथा, नागपुर
तीसरा टेस्ट  2-6 दिसंबर         फिरोजशाह कोटला, दिल्ली

 

भारत- श्रीलंका वनडे सिरीज़ का कार्यक्रम

        वनडे    तारीख                         स्थान
   पहला वनडे 10 दिसंबर  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
   दूसरा वनडे 13 दिसंबर आई एस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली, चंडीगढ़
  तीसरा वनडे 17 दिसंबर राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम

भारत- श्रीलंका टी-20 सिरीज़ का कार्यक्रम

      टी-20      तारीख               स्थान
   पहला टी-20   20 दिसंबर     बाराबाती स्टेडियम, कटक
   दूसरा टी-20   22 दिसंबर  होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
  तीसरा टी-20   24 दिसंबर  वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई

Latest Cricket News