A
Hindi News खेल क्रिकेट गंभीर की नजर में ये भारतीय खिलाड़ी हैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फील्डर

गंभीर की नजर में ये भारतीय खिलाड़ी हैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फील्डर

एक समय था जब क्रिकेट जगत में शानदार फील्डर का जिक्र होते ही जेहन में सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जोंटी रोड्स का नाम आता था। 

<p>गंभीर की नजर में ये...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ RAVINDRA JADEJA गंभीर की नजर में ये भारतीय खिलाड़ी हैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फील्डर

एक समय था जब क्रिकेट जगत में शानदार फील्डर का जिक्र होते ही जेहन में सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जोंटी रोड्स का नाम आता था। हालांकि जैसे-जैसे खेल का विकास हुआ वैसे-वैसे दुनियाभर की टीमें में भी शानदार फील्डर पैदा करने लगी। मौजूदा समय की बात करें तो भारतीय टीम की फील्डिंग भी शानदार हैं जिसमें रवींद्र जडेजा का काफी अहम योगदान हैं।

रवींद्र जडेजा की फील्डिंग की पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने तारीफ की है। गौतम गंभीर का मानना है कि आलराउंडर रवींद्र जडेजा विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं। गंभीर ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, "मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट में जडेजा से बेहतर फील्डर कोई नहीं है। हो सकता है कि वह स्लिप में और गली में फील्डिंग नहीं करते हैं, लेकिन थ्रो फेंकने के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है।"

उन्होंने कहा, "उनके जैसा आउट फील्ड को कोई कवर नहीं करता। आप उन्हें चाहे प्वाइंट पर रखें या कवर में, आप उन्हें हर जगह फील्डिंग करते हुए पाएंगे। रवींद्र जडेजा, शायद इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं।

गौतम गंभीर से पहले वर्ल्ड क्रिकेट में फील्डिंग की अहमियत को इजात करने वाले पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने भी टीम इंडिया के रविन्द्र जड़ेजा को सर्वश्रेष्ठ फील्डर करार दिया था।

जोंटी ने सुरेश रैना से इन्स्टाग्राम चैट के जरिये कहा था कि जडेजा ने कुछ शानदार कैच लिए हैं। उनकी सफलता का राज उनका समर्पण है। वह गेंद को लेकर अंदाजा लगाने के बारे में बहुत अच्छे हैं। वह मैदान पर काफी तेज हैं।

गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा भारतीय टीम का काफी समय से अहम हिस्सा है। जडेजा न केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से भी पिछले कई सालों से भारतीय टीम में विशेष योगदान देते आए हैं। वह वर्तमान में भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं।

 

Latest Cricket News