A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले गैरी कर्स्टन अब इस टीम की कर सकते हैं मदद

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले गैरी कर्स्टन अब इस टीम की कर सकते हैं मदद

गैरी कस्टर्न ने कहा है कि वह जरूत पड़ने पर दक्षिण अफ्रीका की मदद करने को तैयार हैं। कस्टर्न ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम के मेंटॉर के तौर पर काम कर सकते हैं।

gary kirsten, cricket south africa, CSA, South Africa Cricket, South Africa Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Gary Kirsten, who won the World Cup to India, can now help this team

नई दिल्ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कस्टर्न ने कहा है कि वह जरूत पड़ने पर दक्षिण अफ्रीका की मदद करने को तैयार हैं। कस्टर्न ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम के मेंटॉर के तौर पर काम कर सकते हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कर्स्टन के हवाले से लिखा है, "जहां लोगों को लगता है कि मैं टीम में बेहतर योगदान दे सकता हूं तो मैं मदद करने को तैयार हूं। हालांकि यह एक मजबूत तंत्र को दोबारा खड़ा करने का हिस्सा होगा।"

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) इस समय खराब दौर से गुजर रही है। उसके मुख्य कार्यकारी थाबंग मूरे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का क्रिकेट निदेशक बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है।

कस्टर्न इससे पहले भी दक्षिण के कोच रह चुके हैं। उन्होंने अक्टूबर 2011 से जुलाई 2013 तक टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाला था।

Latest Cricket News