A
Hindi News खेल क्रिकेट एशेज में जीत ऑस्ट्रेलिया को गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण से बाहर निकलने में मदद करेगी: मैकग्रा

एशेज में जीत ऑस्ट्रेलिया को गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण से बाहर निकलने में मदद करेगी: मैकग्रा

इस प्रकरण में शामिल होने के आरोप में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट को निलंबित किया गया था।   

एशेज में जीत ऑस्ट्रेलिया को गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण से बाहर निकलने में मदद करेगी: मैकग्रा - India TV Hindi Image Source : AP/GETTY IMAGES एशेज में जीत ऑस्ट्रेलिया को गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण से बाहर निकलने में मदद करेगी: मैकग्रा 

मैनचेस्टर। पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि इंग्लैंड में 18 साल के बाद एशेज श्रृंखला में मिली जीत ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका में हुए गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण से बाहर निकले में मदद करेगी। इस प्रकरण में शामिल होने के आरोप में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट को निलंबित किया गया था। 

स्मिथ ने इस निलंबन से शानदार वापसी करते हुए पांच मैचों की श्रृंखला के चार में से तीन मैचों में खेलते हुए अब तक 617 रन बनाये हैं। श्रृंखला में एक मैच खेला जाना बाकी है। चौथे टेस्ट में जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त कायम की और अब एशेज ट्राफी उसके पास बरकरार रहेगी। 

मैकग्रा ने बीबीसी डाट काम के लिए लिखे कालम में कहा, ‘‘इंग्लैंड में 2011 के बाद पहली बार एशेज ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखना पिछले 18 महीने में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए सबसे महत्वपूर्ण घटना है। अब वे दक्षिण अफ्रीका में हुए गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण को पीछे छोड़ सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें ऑस्ट्रेलियाई जनता का साथ मिला और आत्मविश्वास बढ़ने के साथ खेल में सुधार हुआ। इंग्लैंड में एशेज जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। जो बीत गयी वो बात गयी।’’

Latest Cricket News