A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते में हुआ 100% से अधिक का इजाफा

टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते में हुआ 100% से अधिक का इजाफा

नए दैनिक भत्ता के तहत अब से विदेशी दौरे पर जाने पर एक खिलाड़ी को रोजाना 250 डॉलर (17, 799.30 रुपये) मिलेंगे। इससे पहले यह रकम 125 डॉलर (8,899.65 रुपये) प्रतिदिन थी।  

विराट कोहली- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम विदेश दौरों पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इसके बदले टीम के खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता दुगुना करने का फैसला किया है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई का संचालन कर ही सीओए ने विदेशी दौरों के लिए मिलने वाले डेली अलाउंस (दैनिक भत्ता) को दुगुना कर दिया है।

नए दैनिक भत्ता के तहत अब से विदेशी दौरे पर जाने पर एक खिलाड़ी को रोजाना 250 डॉलर (17, 799.30 रुपये) मिलेंगे। इससे पहले यह रकम 125 डॉलर (8,899.65 रुपये) प्रतिदिन थी।

ये भत्ता बिजनेस क्लास में यात्रा, आवास और लॉन्ड्री के खर्चे से इतर है, जिसका वहन बीसीसीआई करता है।

भारतीय टीम को इस साल अधिकतर मैच अपने घर में ही खेलने हैं। टीम अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।

Latest Cricket News