A
Hindi News खेल क्रिकेट हरभजन सिंह ने 33 साल के इस गेंदबाज को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की वकालत की

हरभजन सिंह ने 33 साल के इस गेंदबाज को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की वकालत की

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षय वखारे को भारत की टेस्ट टीम में जगह देने का समर्थन किया है।

<p>हरभजन सिंह ने 33 साल के...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM हरभजन सिंह ने 33 साल के इस गेंदबाज को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की वकालत की

मुंबई| दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षय वखारे को भारत की टेस्ट टीम में जगह देने का समर्थन किया है। वखारे ने इंडिया रेड को दलीप ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए पांच विकेट लिए।

उनकी टीम ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में शनिवार को इंडिया ग्रीन को पारी और 38 रनों से शिकस्त दी। साथी की प्रशंसा करते हुए हरभजन ने एक ट्वीट में कहा, "अक्षय वखारे ने पिछले कुछ वर्षो से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गेंद के साथ दमदार प्रदर्शन किया है। वह लगातार दो साल रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने में भी सफल रहे हैं। इंडिया ग्रीन के खिलाफ कल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 देकर पांच विकेट लिए।"

हरभजन ने कहा, "अपनी टीम के लिए एक और चैम्पियनशिप जीतना। अभी आपको लंबा सफर तय करना है। भारतीय टेस्ट टीम आपको बुला रही है।" प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 33 वर्षीय वखारे ने 75 मैचों में कुल 263 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News