A
Hindi News खेल क्रिकेट मंकीगेट विवाद पर बोले साइमंड्स- माफी मांगते हुए रोने लगे थे हरभजन, भज्जी बोले- कब हुआ ये

मंकीगेट विवाद पर बोले साइमंड्स- माफी मांगते हुए रोने लगे थे हरभजन, भज्जी बोले- कब हुआ ये

वर्ष 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान यह घटना हुई थी जिसमें हरभजन पर साइमंड्स को ‘बंदर’ कहने का आरोप लगा था।

मंकीगेट विवाद पर बोले सायमंड्स- माफी मांगते हुए रोने लगे थे हरभजन, भज्जी बोले- कब हुआ ये- India TV Hindi Image Source : TWITTER मंकीगेट विवाद पर बोले सायमंड्स- माफी मांगते हुए रोने लगे थे हरभजन, भज्जी बोले- कब हुआ ये  

पर्थ। आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने कहा है कि भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ‘मंकीगेट’ प्रकरण के बाद इस मामले को सुलझाने के दौरान ‘रोने लगे’ थे। वर्ष 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान यह घटना हुई थी जिसमें हरभजन पर साइमंड्स को ‘बंदर’ कहने का आरोप लगा था। 

इस घटना के एक दशक बाद साइमंड्स ने कहा कि तीन साल बाद उन्होंने इस मामले को खत्म कर दिया था। इन दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई की ओर से खेलते हुए इस विवाद को खत्म किया। साइमंड्स ने ‘फाक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘वह रोने लगा था और मैंने देखा कि इसे लेकर उस पर काफी बोझ है और वह इसे खत्म करना चाहता है। हमने हाथ मिलाए और मैं उससे गले मिला और कहा ‘दोस्त, सब कुछ सही है। यह मामला खत्म’।’’ 

उस समय इस तरह की टिप्पणी से इनकार करने वाले हरभजन पर तीन मैचों का निलंबन लगाया गया था। भारत ने हालांकि इसका विरोध किया था जिसके बाद प्रतिबंध हटा दिया गया। उस समय भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट रिश्ते सबसे खराब दौर पर पहुंच गए थे। 

साइमंड्स ने कहा, ‘‘हम एक रात बेहद अमीर आदमी के घर डिनर के लिए गए और पूरी टीम वहां मौजूद थी। वहां मेहमान मौजूद थे और हरभजन ने कहा कि दोस्त क्या मैं एक मिनट के लिए तुम्हारे साथ बगीचे में बात कर सकता हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उसने कहा, ‘देखो, मैंने सिडनी में तुम्हारे साथ जो किया उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं। मैं माफी मांगता हूं, मैं उम्मीद करता हूं कि इससे तुम्हें, तुम्हारे परिवार, तुम्हारे दोस्तों को काफी नुकसान नहीं पहुंचा होगा और मैंने जो कहा उसके लिए मैं काफी मांगता हूं, मुझे यह नहीं कहना चाहिए था’।’’ 

अब इस विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल हरभजन सिंह ने साइमंड्स के इस बयान को रीट्वीट करते हुए कहा लिखा कि ये कब हुआ। भज्जी ने लिखा- ये कब हुआ? मैं टूट गया था? किस चीज के लिए?

(With input from PTI)

Latest Cricket News