A
Hindi News खेल क्रिकेट अफ़ग़ानिस्तान के बाद अब हर्शल गिब्स को मिली इस देश की टीम बनाने की ज़िम्मेदारी

अफ़ग़ानिस्तान के बाद अब हर्शल गिब्स को मिली इस देश की टीम बनाने की ज़िम्मेदारी

साउथ अफ़्रीका के पूर्व तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स को कुवैत की नैशनल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है.

Herschelle-Gibbs- India TV Hindi Herschelle-Gibbs

साउथ अफ़्रीका के पूर्व तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स को कुवैत की नैशनल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. ये गिब्स के लिए एक बड़ी चुनौती है क्योंकि अगले महीने कुवैत में ICC सब रीजनल क्वालिफ़ायर्स होने हैं. 

44 साल के गिब्स ने साउथ अफ़्रीका के लिए 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 T20 मैच खेले हैं. इसके पहले वह सितबंर में अफ़्ग़ानिस्तान की टी-20 घरेलू लीग में कोच थे.
गिब्स ने बुधवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर नयी भूमिका के लिए ख़ुशी ज़ाहिर की है.

Latest Cricket News