A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC T20 World cup में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

ICC T20 World cup में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोई भी टीम खिताबी रेस में किसी से कम नहीं है। खास तौर से पिछले कुछ सालों में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जाता रहा है।

Highest wicket-taker, ICC T20 World cup, cricket, Sports- India TV Hindi Image Source : GETTY Shahid afridi 

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है। 17 से लेकर 22 अक्टूबर तक इस टूर्नामेंट का क्वालीफायर दौर खेला जाएगा। वहीं 23 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड की शुरुआत की होगी। सुपर-12 में दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल है जबकि ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम शामिल है।

क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोई भी टीम खिताबी रेस में किसी से कम नहीं है। खास तौर से पिछले कुछ सालों में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जाता रहा है। 

ऐसे में आइए जानते हैं टी-20 विश्व कप में उन गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में जिन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया है।

टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने टॉप-10 गेंदबाज

खिलाड़ी अवधि मैच विकेट औसत इकॉन्मी स्ट्राइक रेट 4 विकेट हॉल 5 विकेट हॉल
शाहिद अफरीदी 2007-2016 34 39 23.25 6.71 20.7 2 0
लासिथ मलिंगा 2007-2014 31 38 20.07 7.43 16.2 0 1
सईद अजमल 2009-2014 23 36 16.86 6.79 14.8 3 0
अजंता मेंडिस 2009-2014 21 35 15.02 6.7 13.4 1 1
उमर गुल 2007-2014 24 35 17.25 7.3 14.1 1 1
डेल स्टेन 2009-2016 23 30 19.3 6.96 16.6 1 0
शाकिब अल हसन 2007-2016 25 30 19.53 6.64 17.6 2 0
स्टुअर्ट ब्रॉड 2007-2014 26 30 22.36 7.72 17.3 0 0
ड्वेन ब्रावो 2007-2016 29 25 25.8 8.87 17.4 1 0
सेमुअल बद्री 2012-2016 15 24 13.58 5.52 14.7 1 0

 

Latest Cricket News