A
Hindi News खेल क्रिकेट फिट होने के बावजूद आईपीएल के बांकी बचे मैचों में नहीं खेलना चाहते हैं स्टोक्स

फिट होने के बावजूद आईपीएल के बांकी बचे मैचों में नहीं खेलना चाहते हैं स्टोक्स

स्टोक्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिये पहला मैच खेलते समय ऊंगली में फ्रेक्चर हुआ था। इसके बाद वह बाकी मैच नहीं खेल सके थे।   

IPL, IPL 2021, Indian Premier League, IPL news, IPL Live Score,Wales Cricket Board,Rajasthan Royals,- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@MAN4_CRICKET Ben stokes 

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने संकेत दिया है कि निलंबित आईपीएल के बाकी मैच अगर होते हैं तो फिट होने पर भी वह नहीं खेल सकेंगे। स्टोक्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिये पहला मैच खेलते समय ऊंगली में फ्रेक्चर हुआ था। इसके बाद वह बाकी मैच नहीं खेल सके थे। 
आईपीएल बायो बबल में कोरोना संक्रमण आने के बाद से लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने कहा है कि लीग बहाल होने पर उनके शीर्ष क्रिकेटर नहीं खेल सकेंगे। 

स्टोक्स ने ‘डेली मिरर’ के लिये अपने कॉलम में लिखा ,‘‘ हमें नहीं पता कि टूर्नामेंट फिर शुरू होगा या नहीं लेकिन जैसा कि ईसीबी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिये खेलना मुश्किल होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- WTC फाइनल के भारतीय प्लेइंग इलेवन में अश्विन और जडेजा को देखना चाहते हैं प्रज्ञान ओझा

 

उन्होंने यकीन जताया कि वह अगले सत्र में खेल सकेंगे। स्टोक्स ने कहा कि चोट लगने के बाद वह शुरू में काफी दुखी थे लेकिन बाद में उन्होंने ऑपरेशन कराने का फैसला लिया। 

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं पता कि कब मैदान पर लौट सकूंगा लेकिन लगता है कि नौ सप्ताह और लग जायेंगे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ राजस्थान रॉयल्स से विदा लेना मुश्किल था क्योंकि मैं इतनी जल्दी विदाई नहीं चाहता था। लेकिन उसके बाद लीग ही स्थगित हो गई और अब वापिस आ गए। भारत इस कठिन समय से निपटने की कोशिश में जुटा है।’’ 

Latest Cricket News