A
Hindi News खेल क्रिकेट मुझे लगता है कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया : शाहिद अफरीदी

मुझे लगता है कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया : शाहिद अफरीदी

अफरीदी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया। उनके नये खिलाड़ी आईपीएल में शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलकर और उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने बाद पूरी तरह तैयार होते हैं। 

I think IPL changed Indian cricket: Shahid Afridi - India TV Hindi Image Source : TWITTER/THEPSLT20 I think IPL changed Indian cricket: Shahid Afridi 

कराची। पाकिस्तान के पूर्व आल राउंडर शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट की सफलता का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया और कहा कि इससे देश के उभरते हुए युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबाव से निपटने में मदद मिली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया। उनके नये खिलाड़ी आईपीएल में शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलकर और उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने बाद पूरी तरह तैयार होते हैं। वे इस स्तर के दबाव से निपटने के लिये तैयार होते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईपीएल ने उनके क्रिकेट को बदल दिया और मुझे लगता है कि हमारी पाकिस्तान सुपर लीग भी ऐसा ही करेगी। हम देख ही रहे हैं कि लीग के जरिये कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं। जब आप दर्शकों के सामने शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ या उनके खिलाफ खेलते हो तो आप दबाव से निपटना सीखते हो। ’’ 

उनका यह भी मानना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध जल्द नहीं शुरू होने वाले हैं। 

Latest Cricket News