A
Hindi News खेल क्रिकेट इस भारतीय क्रिकेटर ने की विराट की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 कप्तान बनाए जाने की वकालत

इस भारतीय क्रिकेटर ने की विराट की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 कप्तान बनाए जाने की वकालत

आईसीसी विश्व कप-2019 से भारत के बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि रोहित शर्मा को अब वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए।

<p>पूर्व भारतीय...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की विराट की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 कप्तान बनाए जाने की वकालत

नई दिल्ली| आईसीसी विश्व कप-2019 से भारत के बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि रोहित शर्मा को अब वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए।

जाफर ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, "ये सही समय है कि रोहित शर्मा को अब वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी जाए?" उन्होंने आगे लिखा, "मैं चाहूंगा कि वह 2023 विश्व कप में भारत की कप्तानी करें।"

भारत को आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद प्रशंसक भी काफी निराश हैं और वे चाहते हैं कि रोहित को वनडे टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए।

Latest Cricket News