A
Hindi News खेल क्रिकेट इयान बॉथम ने किया खुलासा, पिछले साल दिसंबर के अंत में हुआ था उन्हें कोरोना संक्रमण

इयान बॉथम ने किया खुलासा, पिछले साल दिसंबर के अंत में हुआ था उन्हें कोरोना संक्रमण

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक सा लग गया है। कई सारे टूर्नामेंट और बायरलेटरल सीरीज इसके कारण स्थगित करने पड़े हैं।

Ian botham, coronavirus, covid-19, ian botham coronavirus, ian botham covid-19- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ian botham

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम ने बताया कि उन्हें पिछले साल दिसंबर में ही कोरोना वायरस हुआ था लेकिन उन्हें इसका पता नहीं चल पाया। बॉथम ने कहा कि वह इसे फ्लू समझ रहे थे लेकिन असल में वह कोरोना संक्रमण था। कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक सा लग गया है। कई सारे टूर्नामेंट और बायरलेटरल सीरीज इसके कारण स्थगित करने पड़े हैं।

गुड मॉर्निंग ब्रिटेन से बात करते हुए बॉथम ने कहा, ''मुझे लगता है कि याद रखना चाहिए कि छह महीने पहले किसी को नहीं पता था कि यह क्या है, इसके बारे में सुना ही नहीं था कि यह बीमारी क्या है।'' 

उन्होंने कहा, ''मुझे असल में कोरोना हो गया था। मुझे दिसंबर के अंत में, जनवरी की शुरुआत में यह हुआ और मुझे लगता है कि मुझे फ्लू हुआ है। यह हैरानी भरा है कि यह इतने लंबे समय से है, हमें इसकी सारी जानकारी भी नहीं है। यह काफी हद तक अंधेरी चीज की तरह है, देखते हैं क्या होता है।''

इसके साथ बॉथम ने इस संकट की घड़ी में लोगों को धैर्य रखने की अपील की है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि कुछ हफ्तों में हालात सुधरेंगे साथ ही चीजें पहली की तरह समान्य होने लगेगी।

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि लोगों ने शानदार प्रतिक्रिया दी है। मुझे लगता है कि अगले कुछ हफ्तों में वे और अधिक धैर्य दिखाएंगे इसलिए हम ऐसी स्थिति में पहुंच पाएंगे, जहां सब लोग अपने घरों से निकल पाएंगे।'' 

कोरोना वायरस महामारी से क्रिकेट खेलने वाले सभी देश लगभग इससे प्रभावित हुए हैं। हालांकि इंग्लैंड इस महामारी के दौर में पहला ऐसा देश है जहां इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है।
 
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की शुरुआत हो रही है। इस दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी। वहीं कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के सुरक्षा उपया की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इसके साथ ही बॉथम ने कहा, ''मुझे लगता है कि क्रिकेट जल्द ही वापसी करेगा। क्रिकेट खेला जा सकता है। वहां असल में कोई शारीरिक संपर्क नहीं होता, आप आसानी से सामाजिक दूरी बना सकते हैं।''

Latest Cricket News