A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC Champions Trophy Final, India vs Pakistan: फ़ाइनल का जुनून, टिकट का दाम सुनेंगे तो रह जाएंगे हैरान

ICC Champions Trophy Final, India vs Pakistan: फ़ाइनल का जुनून, टिकट का दाम सुनेंगे तो रह जाएंगे हैरान

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मैच के लिए टिकट की मारा मारी शुरु हो गई है। टिकट ब्लैक में बिक रहे हैं और क़ीमत इतनी मिल रही है कि आप हैरान रह जाएंगे।

Ind vs Pak- India TV Hindi Ind vs Pak

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मैच के लिए टिकट की मारा मारी शुरु हो गई है। टिकट ब्लैक में बिक रहे हैं और क़ीमत इतनी मिल रही है कि आप हैरान रह जाएंगे।

ग़ौरतलब है कि दोनों देशों के बीच दस साल के बाद ICC की प्रतियोगिता का फ़ाइनल हो रहा है। इस मैच को देखने के लिए इंग्लैंड में रहने वाले  भारत और पाकिस्तान
मूल के लोग बेताब हैं और वे इसकी कोई भी क़ीमत देने को तैयार हैं। 

फ़ाइनल की टिकट लोगों ने महीनों पहले ख़रीदी थीं और अब वे इसे खुले बाज़ार में बेच रहे हैं हालंकि पर्तियोगिता की रीसेलवेबसाइट भी हैं जहां टिकट को उसी दाम पर बेचा जा सकता है। लेकिन वियागोगो और स्टब हब जैसी वेबसाइट्स टिकट की बोली लगवा रही हैं। दो टिकटों की बोली तो 1 लाख 65 हज़ार तक पहुंच गई जबकि इसका मूल्य 11 हज़ार 500 रुपये है। एक व्यक्ति ने दो टिकट 11,560 रुपये में ख़रीदे थे लेकिन अब उसे 92 हज़ार की पेसकश मिली है।

ICC ने सेमीफ़ाइनत के करीब 6,000 टिकट दोबार बेचे थे लेकिन उसी दाम पर जितने में उसने पहले बेचा था। ICC ब्लैक के टिकट को रद्द कर सकती है हालंकि टिकटों को बढ़े दाम पर बेचना ग़ैरकानूनी नही है। 

ICC को फ़ाइनत में रिकॉर्ड भीड़ की उम्मीद है। पिछले साल विश्व टी20 में भारत और पाकिस्तान के मैच को 8 करौड़ से ज़्यादा लोगों ने देखा था। 

Latest Cricket News