A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC ने भारत को T20 विश्व कप के लिये 28 जून तक का समय दिया : BCCI

ICC ने भारत को T20 विश्व कप के लिये 28 जून तक का समय दिया : BCCI

ICC ने बीसीसीआई को भारत में कोरोना संकट के बीच टी20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिये 28 जून तक का समय दिया है।

<p>ICC ने भारत को T20 विश्व...- India TV Hindi Image Source : GETTY ICC ने भारत को T20 विश्व कप के लिये 28 जून तक का समय दिया : BCCI

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बीसीसीआई को भारत में कोरोना संकट के बीच टी20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिये 28 जून तक का समय दिया है। आईसीसी बोर्ड की मंगलवार को हुई आनलाइन बैठक में भारत की नुमाइंदगी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने की।

टी20 विश्व कप इस साल अक्टूबर नवंबर में होना है । बीसीसीआई ने एक महीने का समय मांगा था जो आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से दे दिया । आईसीसी बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया ,‘‘हां, आईसीसी बोर्ड ने बीसीसीआई का अनुरोध मान लिया है और उनके पास भारत में टी20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिये 28 जून तक का समय है। वे अगले महीने ठोस योजना के साथ बोर्ड के समक्ष फिर आयेंगे।’’

बीसीसीआई अगर टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाता है तो इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जायेगा । इससे पहले वहां आईपीएल होना है जो 10 अक्टूबर तक चलेगा।

Latest Cricket News