A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC Rankings: विराट कोहली ने स्टीवन स्मिथ को पछाड़कर हासिल किया नंबर-1 का ताज

ICC Rankings: विराट कोहली ने स्टीवन स्मिथ को पछाड़कर हासिल किया नंबर-1 का ताज

साल 2011 के बाद कोई भारतीय खिलाड़ी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचा है।

<p>विराट कोहली ने टेस्ट...- India TV Hindi विराट कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। Photo: Getty Images

भले ही भारतीय टीम को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बेहतरीन बल्लेबाजी का फायदा हुआ है। कोहली अब आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। साल 2011 के बाद ये पहला मौका है जब कोई भारतीय खिलाड़ी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा है। इससे पहले जून, 2011 में सचिन तेंदुलकर भारत की तरफ से इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले भारतीय थे। इसके अलावा कोहली अब टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले भारत की तरफ से सातवें खिलाड़ी खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली से पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा कोहली अब भारत की तरफ से टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वॉइंट हासिल करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली के फिलहाल (934) रेटिंग प्वॉइंट हैं। वहीं, 1979 में गावस्कर के (916), 2002 में तेंदुलकर के (898) रेटिंग प्वॉइंट थे। Also Read: ब्रायन लारा को पछाड़कर विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 2 कीर्तिमान किए हासिल

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे और उन्होंने मैच में कुल 200 रन बनाए थे। पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का इनाम कोहली को रैंकिंग में भी मिला है और अब वो वनडे के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भी दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 32 महीने से पहले स्थान पर बरकरार स्टीवन स्मिथ की बादशाहत खत्म की और करियर में पहली बार पहले स्थान पर जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। भले ही कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हों लेकिन उन्हें वहां बरकरार रहने के लिए बचे हुए मैचों में भी अच्छा खेल दिखाना होगा। Also Read: पहला टेस्ट हारने के बाद विराट कोहली के 5 बयानों में दिखा उनका दर्द, इमोशन और बदले की भूख

आईसीसी रैंकिंग: ताजा जारी रैंकिंग की बात करें तो कोहली पहले, स्मिथ दूसरे, रूट तीसरे, विलियमसन चौथे, वॉर्नर पांचवें, पुजारा छठे, करुणारत्ने सातवें, चांदीमल आठवें, डीन एल्गर 9वें और ऐडेन मार्कराम 10वें स्थान पर काबिज हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन पहले, कगीसो रबाडा दूसरे, रविंद्र जडेजा तीसरे, वेर्नन फिलैंडर चौथे, आर अश्विन पांचवें, पेट कमिंस छठे, ट्रेंट बोल्ट सातवें, रंगना हेरथ आठवें, नील वेग्नर 9वें और जोश हेजलवुज 10वें स्थान पर हैं।

Latest Cricket News