A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC ने चुनी दशक की महिला ODI टीम, मिताली राज और झूलन को मिली जगह

ICC ने चुनी दशक की महिला ODI टीम, मिताली राज और झूलन को मिली जगह

वनडे टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया के मेग लेनिंग हैं। लेनिंग के अलावा ऑस्ट्रेलिया से एलिसा हिली और एलिसा पैरी को भी इस टीम में चुना गया है।

Mithali Raj- India TV Hindi Image Source : AP Mithali Raj

नई दिल्ली| भारत की दो अनुभवी खिलाड़ियों-मिताली राज और झूलन गोस्वामी को आईसीसी ने अपनी इस दशक की महिला वनडे टीम में चुना है। इस वनडे टीम की कप्तान आस्ट्रेलिया के मेग लेनिंग हैं। लेनिंग के अलावा आस्ट्रेलिया से एलिसा हिली और एलिसा पैरी को भी इस टीम में चुना गया है।

वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और अनीसा मोहम्मद को भी टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड से साराह टेलर इकलौती खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड से सूजी बेट्स भी अकेली हैं।

दक्षिण अफ्रीका से डान वान निएकेर्क और मारिजाने कैप हैं।

ये भी पढ़े -  ICC ने पिछले एक दशक की सबसे दमदार ODI टीम का किया ऐलान, कोहली नहीं धोनी बने कप्तान 

आईसीसी की इस दशक की महिला वनडे टीम : मेग लेनिंग (आस्ट्रेलिया), सुजे बेट्स, मिताली राज, स्टेफनी टेलर, साराह टेलर (विकेटकीपर), एलिसा पैरी, डान वान निएकेर्क मारिजाने कैप, झूलन गोस्वामी, अनिसा मोहम्मद।

ये भी पढ़े - ICC ने पिछले एक दशक की सबसे धाकड़ टेस्ट टीम का किया ऐलान, दो भारतीय खिलाड़ीयों को मिली जगह  

Latest Cricket News