A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत में खेला जाएगा 2021 टी20 विश्व कप, 2016 के बाद दूसरी बार मिली मेजबानी

भारत में खेला जाएगा 2021 टी20 विश्व कप, 2016 के बाद दूसरी बार मिली मेजबानी

भारत ने साल 2016 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया था। 

<p>वेस्टइंडीज टीम</p>- India TV Hindi वेस्टइंडीज टीम

कोलकाता में आईसीसी की बैठक में आईसीसी ने ऐलान किया है कि साल 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी की जगह टी20 विश्व कप खेला जाएगा और ये टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। इसका मतलब ये होगा कि सात 2016 के बाद भारत 5 साल बाद फिर से टी20 विश्व कप की मेजबानी करता नजर आएगा। भारत ने साल 2016 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया था। भारत में खेला गया वो टी20 विश्व कप भारत में पहली बार आयोजित किया गया था और टूर्नामेंट को रिकॉर्ड सफलता मिली थी।

आईसीसी ने अपनी बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी की जगह टी20 विश्व कप करना का प्रस्ताव रखा और बोर्ड के हर मेंबर ने इस सुझाव पर अपनी सहमति जता दी। इसका ये मतलब होगा कि अब टी20 विश्व कप लगातार 2 साल खेला जाएगा। इससे पहले 2020 में ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और इसके ठीक एक साल के बाद ये दोबारा भारत में 2021 में खेला जाएगा। डेविड रिचर्ड्सन ने बैठक के बाद अपने बयान में कहा, '2021 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को बदलकर टी20 विश्व कप कर दिया गया है और अब 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी की जगह टी20 विश्व कप खेला जाएगा।'

आपको बता दें कि अब जब अगला विश्व कप 10 टीमों का है तो ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी पर सवाल उठ रहे थे। विशेषज्ञों के मुताबिक की 10 टीमों का ही विश्व कप है और ऐसे में 8 टीमों के चैंपियंस ट्रॉफी का कोई मतलब नहीं रह जाता। अभी ये साफ नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी हमेशा के लिए बंद कर दी गई है या इसे सिर्फ अगले 4 साल के लिए रोका गया है। आपको बता दें कि भारत 2021 टी20 विश्व कप के अलावा 2023 में विश्व कप का आयोजन भी करेगा।

Latest Cricket News