A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC की इस दशक की महिला टी-20 टीम में शामिल हुई दो भारतीय महिला खिलाड़ी

ICC की इस दशक की महिला टी-20 टीम में शामिल हुई दो भारतीय महिला खिलाड़ी

भारत की टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव आईसीसी की इस दशक की महिला टी-20 टीम में जगह बना पाने में सफल रही हैं।

Harmanpreet Kaur- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Harmanpreet Kaur

नई दिल्ली| भारत की टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव आईसीसी की इस दशक की महिला टी-20 टीम में जगह बना पाने में सफल रही हैं। हरमनप्रीत को हालांकि इस टीम का कप्तान नहीं बनाया गया। ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग टीम की कप्तान हैं।

सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली और न्यूजीलैंड की सोफी डीवाइन पर है। तीसरे नंबर पर सुजी बेट्स और चौथे नंबर पर कप्तान हैं। इसके बाद हरमनप्रीत, वेस्टइंडीज की स्टेफेनी टेलर, डिएंड्रो डोटिन, आस्ट्रेलिया एलिसा पैरी, इंग्लैंड की अन्या श्रब्सूले, आस्ट्रेलिया की मेगन शट और पूनम यादव हैं।

ये भी पढ़े -  ICC ने पिछले एक दशक की सबसे दमदार ODI टीम का किया ऐलान, कोहली नहीं धोनी बने कप्तान 

आईसीसी की इस दशक की महिला टी-20 टीम : मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली (विकेटकीपर), सोफी डेवाइन, सुजी बेट्स, हरमनप्रीत कौर, स्टेफनी टेलर, डिएंडरा डोटिन, एलिसा पैरी, अन्या श्रब्सूल, मेगन शट और पूनम यादव।

ये भी पढ़े - ICC ने पिछले एक दशक की सबसे धाकड़ टेस्ट टीम का किया ऐलान, दो भारतीय खिलाड़ीयों को मिली जगह  

Latest Cricket News