A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC महिला विश्व कप 2021 की जगह और तारीखों का ऐलान, खेले जाएंगे कुल 31 मैच

ICC महिला विश्व कप 2021 की जगह और तारीखों का ऐलान, खेले जाएंगे कुल 31 मैच

ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 का आयोजन न्यूजीलैंड में 30 जनवरी से होगा और इसमें कुल 31 मैच खेले जाएंगे।

<p>Representative Image</p>- India TV Hindi Representative Image

क्राइस्टचर्च: ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 का आयोजन न्यूजीलैंड में 30 जनवरी से होगा और इसमें कुल 31 मैच खेले जाएंगे। दो पुरुष विश्व कप (1992 और 2015) और एक महिला विश्व कप (2000) की मेजबानी कर चुका न्यूजीलैंड चौथी बार विश्व कप की संयुक्त या अकेले दम पर मेजबानी कर रहा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के बयान के अनुसार 50 ओवर का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 20 फरवरी तक चलेगा। 

यह ICC महिला क्रिकेट विश्व कप का 12वां सत्र होगा और न्यूजीलैंड ने मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट के लिए स्वत: क्वालीफाई किया है। ICC महिला चैंपियनशिप की तालिका में शीर्ष चार में शामिल टीमों को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि बाकी तीन टीमों को क्वालीफायर के जरिये दूसरा मौका मिलेगा।

क्वालीफायर में बांग्लादेश और आयरलैंड के अलावा अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, पूर्व एशिया प्रशांत और यूरोप की क्षेत्रीय क्वालीफायर टीमें भी हिस्सा लेंगी। अंक तालिका में अभी शीर्ष चार टीमें आस्ट्रेलिया (22 अंक), गत चैंपियन इंग्लैंड (22), भारत (16) और दक्षिण अफ्रीका (16) हैं।

Latest Cricket News