A
Hindi News खेल क्रिकेट अगर खाली स्टेडियम में मैच होते हैं तो लोग घर में देख पाएंगे क्रिकेट - मिसबाह उल हक

अगर खाली स्टेडियम में मैच होते हैं तो लोग घर में देख पाएंगे क्रिकेट - मिसबाह उल हक

मिसबाह ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ क्रिकेट गतिविधियां शुरू होना पसंद करेंगे और उन्हें खाली स्टेडियमों में खेलने से कोई दिक्कत नहीं होगी। 

If matches happen in the empty stadium, people will be able to watch cricket at home - Misbah-ul-Haq- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE If matches happen in the empty stadium, people will be able to watch cricket at home - Misbah-ul-Haq

कराची। कोरोनावायरस महामारी के कारण हर कोई घर पर रहने को मजबूर है, लेकिन पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक को यह बात निराशाजनक लग रही है। उनका कहना है ,‘‘हर कोई घर तक सीमित है लेकिन मुझे लगता है कि घर में रह रहे लोगों को अगर क्रिकेट देखने को मिलता है तो यह काफी अच्छा होगा। जब आपके पास करने के लिये कुछ नहीं हो और आपको ज्यादा समय कोविड-19 की खबरें सुननी पड़ रही हों तो यह निराशाजनक होता है।’’ 

मिसबाह ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ क्रिकेट गतिविधियां शुरू होना पसंद करेंगे और उन्हें खाली स्टेडियमों में खेलने से कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा,‘‘इस कोरोना वायरस महामारी में यह किसी के लिये भी आदर्श स्थिति नहीं है तथा स्वास्थ्य और सभी का स्वस्थ रहना निश्चित तौर पर हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए लेकिन अगर उचित सुरक्षा उपायों के साथ खाली स्टेडियमों में मैचों का आयोजन होता है तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ऐसी स्थिति में खेल शुरू किये जा सकते हैं और अगर क्रिकेट शुरू होता है तो लोगों को कम से कम घर में बैठकर क्रिकेट देखने को तो मिलेगा।’’

ये भी पढ़ें - लॉकडाउन में क्रिकेट और अपने साथी खिलाड़ियों को मिस कर रही हैं मिताली राज

पिछले साल सितंबर में पद संभालने वाले मिसबाह ने कहा कि अगर खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और अन्य हितधारकों के लिये उचित सुरक्षा उपाय अपनाये जाते हैं तो क्रिकेट बोर्ड खेल शुरू कर सकते हैं लेकिन उन्हें कोरोना वायरस पर अपनी सरकारों के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा 16 मई को शुरू हो रही है और मिसबाह ने कहा कि यह सकारात्मक समाचार है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उन्हें भी पहले अपनी सरकार से मंजूरी लेनी पड़ी। सभी क्रिकेट बोर्ड को भी ऐसा करना होगा।’’

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News