A
Hindi News खेल क्रिकेट कोहली और धोनी के सामने मीटिंग में तय हुआ था कि बल्लेबाजों को मांकड़िंग नहीं करेंगे: आईपीएल चेयरमैन

कोहली और धोनी के सामने मीटिंग में तय हुआ था कि बल्लेबाजों को मांकड़िंग नहीं करेंगे: आईपीएल चेयरमैन

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने सोमवार को राजस्थान रायल्स को मांकड़िंग करके विवाद को जन्म दे दिया। 

कोहली और धोनी के सामने मीटिंग में तय हुआ था कि बल्लेबाजों को मांकड़िंग नहीं करेंगे: आईपीएल चेयरमैन- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE कोहली और धोनी के सामने मीटिंग में तय हुआ था कि बल्लेबाजों को मांकड़िंग नहीं करेंगे: आईपीएल चेयरमैन

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दावा किया कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत आईपीएल कप्तानों ने एक बैठक में तय किया था कि लीग में किसी बल्लेबाज को मांकड़िंग नहीं किया जायेगा। 

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने सोमवार को राजस्थान रायल्स को मांकड़िंग करके विवाद को जन्म दे दिया। शुक्ला ने कहा कि कप्तानों और मैच रैफरियों की बैठक में यह तय किया गया था कि इस तरह से किसी बल्लेबाज को आउट नहीं किया जायेगा। उस बैठक में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जहां तक मुझे याद है वह कप्तानों और मैच रैफरी की बैठक थी और बतौर चेयरमैन मैं भी मौजूद था। इसमें तय किया गया था कि यदि दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज बाहर निकल भी आता है तो भी गेंदबाज शिष्टाचारवश उसे रन आउट नहीं करेगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘शायद वह बैठक कोलकाता में आईपीएल के किसी सत्र से पहले हुई थी। उसमें धोनी और विराट दोनों मौजूद थे।’’ 

Latest Cricket News