A
Hindi News खेल क्रिकेट सीएसी के इन 5 मापदंडो पर हुआ रवि शास्त्री के कोच बनने का फैसला, जानें कैसा था पूरा टेस्ट

सीएसी के इन 5 मापदंडो पर हुआ रवि शास्त्री के कोच बनने का फैसला, जानें कैसा था पूरा टेस्ट

टीम इंडिया के कोच पद के लिए सीएसी ने 5 मापदंडो का एक टेस्ट तैयार किया था जिसमें रवि शास्त्री ने टॉप किया है वहीं माइक हेसन और टॉम मूडी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।

रवि शास्त्री- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE रवि शास्त्री

मौजूदा कोच रवि शास्त्री को शुक्रवार को कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने फिर से भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। शास्त्री का कार्यकाल इस बार दो साल का है, वह भारत में 2021 में होने वाले टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया के साथ रहेंगे। शास्त्री का भारतीय टीम के साथ यह चौथा कार्यकाल होगा। 

टीम इंडिया के कोच पद के लिए सीएसी ने 5 मापदंडो का एक टेस्ट तैयार किया था जिसमें रवि शास्त्री ने टॉप किया है वहीं माइक हेसन और टॉम मूडी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर इरहे हैं।

यह पांच मापदंड कुछ इस प्रकार है- 

- कोचिंग फिलॉसफी
- कोचिंग में अनुभव
- कोचिंग में उपलब्धियां
- कम्युनिकेशन 
- आधुनिक कोचिंग टूल का ज्ञान

ये टेस्ट 100 अंकों का था। इस टेस्ट में अंक कुछ इस प्रकार से दिए गए थे। 

- वेरी गुड - 20 अंक
- गुड - 15 अंक
- एवरेज - 10 अंक
- पुअर - 05 अंक

हालांकि कपिल देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी भी उम्मीदवार के अंकों के बारे में नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ ही अंतर से रवि शास्त्री ने माइक हेसन और टॉम मूडी को पछाड़ा है।

Latest Cricket News