A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं डेविड मलान : नासिर हुसैन

T20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं डेविड मलान : नासिर हुसैन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टी -20 क्रिकेट में ‘अविश्वसनीय’ रूप से शानदार लय बनाये रखने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मालन की तारीफ की है।

<p>T20 क्रिकेट में लगातार...- India TV Hindi Image Source : PTI T20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं डेविड मलान : नासिर हुसैन

साउथैम्पटन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टी -20 क्रिकेट में ‘अविश्वसनीय’ रूप से शानदार लय बनाये रखने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मालन की तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज हर बार शानदार खेल दिखा रहा है।

इंग्लैंड के लिए 2017 में पदार्पण करने वाले मालन इस खेल के सबसे छोटे प्रारूप के 14 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके है। वह टी20 क्रिकेट में शानदार लय में चल रहे है। पिछले सप्ताह पाEकिस्तान के खिलाफ 54 रन की नाबाद पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 43 गेंद में 66 रन बनाये। इंग्लैंड ने इस मैच को दो रन से अपने नाम किया। 

इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी इयान बेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान

हुसैन ने कहा, ‘‘वह टी20 क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है। टी20 ऐसा प्रारूप है जहां प्रदर्शन में निरंतररता बनाये रखना आसान नहीं है क्योंकि आपको तुरंत बड़ा शॉट खेलना होता है। वह अविश्वसनीय रूप से निरंतर प्रदर्शन कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उसमें यह अच्छी बात है कि वह जरूरत से ज्यादा जोर से शॉट नहीं मारता है। आप कभी भी डेविड मालन को अंधाधुंध शॉट खेलते हुए नहीं देखेंगे। उनका शॉट पर अच्छा नियंत्रण है।’’ 

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहले T20I मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दो रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में जीत के लिए 163 रन का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां रूकने के बाद ऑस्ट्रेलिया का यह 6 महीने में पहला मैच था जो शुक्रवार (4 सितंबर) को खेला गया था। इससे पहले टीम ने मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी। 

 

Latest Cricket News