A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v ENG : केएल राहुल ने सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर बचाया छक्का, देखें VIDEO

IND v ENG : केएल राहुल ने सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर बचाया छक्का, देखें VIDEO

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।

<p>IND v ENG : केएल राहुल ने...- India TV Hindi Image Source : TWITTER IND v ENG : केएल राहुल ने सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर बचाया छक्का, देखें VIDEO

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें मेजबान टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से सिर्फ श्रेयस अय्यर का बल्ला चला जिन्होंने 67 रनों की पारी खेली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और जेसन रॉय ने सधी हुई शुरुआत दी। इस दौरान मैच में केएल राहुल द्वारा शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन देखने को मिला।

मिताली राज ने क्रिकेट के मैदान में रचा इतिहास, इस मुकाम को छूने वाली बनी पहली महिला खिलाड़ी

दरअसल, अक्षर पटेल 5वें ओवर का आगाज करने आए और ओवर की पहली ही गेंद पर जोस बटलर ने सामने की ओर बड़ा शॉट खेल दिया। शॉट को देखकर लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री पार कर जाएगी लेकिन केएल राहुल ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को न केवल पकड़ा बल्कि मैदान के अंदर फेंक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस राहुल की शानदार फील्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

Latest Cricket News