A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v ENG : आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए उमेश यादव

IND v ENG : आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए उमेश यादव

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को फिटनेस टेस्ट क्लियर करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है।

<p>IND v ENG : आखिरी दो टेस्ट...- India TV Hindi Image Source : BCCI IND v ENG : आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए उमेश यादव 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को फिटनेस टेस्ट क्लियर करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। वहीं, शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया है। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। 

'बुलेट' रफ्तार से लाबुशेन ने किया ऐसा रन आउट कि याद आ आए जोंटी रोड्स, देखें Video

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने रविवार 21 फरवरी को मोटेरा में फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया था। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, उमेश ने अपना फिटनेस टेस्ट क्लियर कर लिया है और उन्हें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।

तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

Latest Cricket News