A
Hindi News खेल क्रिकेट INDvNZ: इस घटना से कप्तान विराट की आख़िरी 4 गेंदों में रुक गईं थी सांसे, जानें क्या था माजरा

INDvNZ: इस घटना से कप्तान विराट की आख़िरी 4 गेंदों में रुक गईं थी सांसे, जानें क्या था माजरा

जसप्रीत बुमराह को 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। बुमराह ने बताया कि कैसे भारतीय पारी के बाद उन दोनों ने रणनीति को लेकर बातचीत की। बुमराह ने कहा, 'स्लोअर गेंद ग्रिप कर रही थीं। पहली पारी के बाद मैंने और भुवी ने बात की कि कैसे गेंदबाजी कर

virat-kohli- India TV Hindi virat-kohli

नई दिल्ली: टी20 सीरीज में 1-2 की हार के साथ ही न्यूजीलैंड का भारत दौरा खत्म हुआ। बुधवार को तिरुवनंतपुरम में भारत ने तीसरे निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को छह रनों से हराकर सिरीज़ पर कब्जा कर लिया। बारिश की वजह मैच  आठ-आठ ओवर का कर दिया गया था। टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट पर 67 रन बनाए थे, जवाब में कीवी टीम निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट पर 61 रन ही बना सकी।

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और मैच के उस लम्हें का भी ज़िक्र किया। विराट ने बताया, 'हमें ख़ुशी हैं कि हम जीत हासिल कर सके। ये रोमांचक मैच था। हमें पता था कि वो हमें कड़ी टक्कर देंगे। हम इस बात को लेकर थोड़े नर्वस थे कि हमने उन्हें अच्छा लक्ष्य दिया है या नहीं। जब पांड्या को चोट लगी थी तो मुझे लगा कि आख़िरी की चार गेंद मुझे फेंकनी पड़ सकती हैं।'

हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर फेंका था, जिसमें न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी। आपको बता दें कि आख़िरी ओवर पंड्या डाल रहे थे और दूसरी ही बॉल पर ख़ुद फ़ील्डिंग करते समय उनके हाथ में चोट लग गई थी और वह काफी दर्द में नज़र आ रहे थे। बहरहाल, उन्होंने अपना ओवर पूरा किया और टीम इंडिया को जीत दिलाई।

जसप्रीत बुमराह को 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। बुमराह ने बताया कि कैसे भारतीय पारी के बाद उन दोनों ने रणनीति को लेकर बातचीत की। बुमराह ने कहा, 'स्लोअर गेंद ग्रिप कर रही थीं। पहली पारी के बाद मैंने और भुवी ने बात की कि कैसे गेंदबाजी करनी है। हम देख रहे थे कि वो गेंद ग्रिप कर रहे थे, लेकिन हमारी स्लोअर गेंद ग्रिप नहीं कर रही थीं। आप अगर प्रेशर के बारे में सोचते हैं तो आप परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, मैं बस अपनी हर एक गेंद पर ध्यान रख रहा था।'

बुमराह ने मैच में दो ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि युजवेंद्र चहल ने दो ओवर में महज आठ रन खर्चे। इस तरह से इन दोनों ने न्यूजीलैंड पर काफी दबाव डाला।

कोहली और कोच रवि शास्त्री फील्डिंग से काफी खुश नजर आए। रवि शास्त्री ने भी टीम इंडिया की फील्डिंग की जमकर तारीफ की। शास्त्री ने कहा, 'आप झूठ बोलेंगे अगर आप ये कहेंगे कि आप दबाव में नहीं थे। मैच का बैलेंस 2-3 खराब गेंद से बिगड़ सकता था। टीम इंडिया की फील्डिंग शानदार रही। हमें लग रहा था कि हम ये कर सकते हैं। जब हमें शुरुआती झटके लगे थे तो हमने सोचा था कि 65 रन तो कम से कम बनाएं उसके ऊपर जो भी रन बनेंगे वो बोनस होंगे।'

Latest Cricket News