A
Hindi News खेल क्रिकेट लिस्ट-ए क्रिकेट में कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम, सचिन-सौरव के इस खास क्लब में हुए शामिल

लिस्ट-ए क्रिकेट में कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम, सचिन-सौरव के इस खास क्लब में हुए शामिल

भारतीय कप्तान विराट कोहली जब भी किसी मैच में उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

ind vs wi- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES लिस्ट-ए क्रिकेट में कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम, सचिन-सौरव के इस खास क्लब में हुए शामिल

भारतीय कप्तान विराट कोहली जब भी किसी मैच में उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, कोहली ने कटक वनडे में जैसे ही 44 रन का आंकड़ा छुआ वैसे ही भारतीय कप्तान ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 13000 रन पूरे कर लिए। 

विराट कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले दुनिया के 38वें और 5वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली से पहले भारत के सचिन तेंदुलकर (21999), सौरव गांगुली (15622), राहुल द्रविड़ (15271) और एमएस धोनी (13353) रन बना चुके हैं। 

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम दर्ज है। गूच ने 1973 से 1997 के बीच 613 लिस्ट-ए मैचों में 40.16 की औसत से 22211 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 44 शतक 139 अर्धशतक निकले थे। 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ग्रीम हिक हैं। हिक ने 651 लिस्ट-ए मैचों में 41.30 की औसत से 22059 रन बनाने का कारनामा किया था। तीसरे नंबर पर भारत के सचिन तेंदुलकर हैं जिनके बल्ले से 551 लिस्ट-ए मैचों में 45.54 की औसत से 21999 रन निकले थे। इसमें 60 शतक और 114 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Latest Cricket News