A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : स्मिथ-वॉर्नर के रहते ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर संतोषजनक है कप्तान कोहली

IND vs AUS : स्मिथ-वॉर्नर के रहते ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर संतोषजनक है कप्तान कोहली

विराट कोहली को ‘बहुत संतोष’ है कि उनकी टीम ने वनडे श्रृंखला में ऐसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी हैं।

IND vs AUS: Captain Kohli is satisfactory after defeating strong team like Australia under Smith-War- India TV Hindi Image Source : BCCI.TV IND vs AUS: Captain Kohli is satisfactory after defeating strong team like Australia under Smith-Warner

बेंगलुरु। भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘बहुत संतोष’ है कि उनकी टीम ने वनडे श्रृंखला में ऐसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी हैं। कोहली ने तीसरे वनडे में सात विकेट से मिली जीत के बाद कहा,‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली बार से बेहतर है। इसमें स्टीव, डेविड और मार्नस है। इसकी गेंदबाजी शानदार है। हम पिछली श्रृंखला में आखिरी तीन मैच हार गए थे लेकिन यहां पहला मैच हारने के बाद बाकी दो मैच जीतना अधिक संतोषजनक है।’’

उन्होंने कहा,‘‘हम यहां से आगे ही बढना चाहते हैं। पिछले साल घरेलू श्रृंखला हारने के बाद यहां इस तरह वापसी करना शानदार है।’’ 

कप्तान को यकीन था कि उनके जैसी अनुभवी टीम चोटिल शिखर धवन की गैर मौजूदगी में भी लक्ष्य का पीछा कर लेगी। उन्होंने कहा,‘‘हमरे पास अनुभव की कमी नहीं है। शिखर की कमी खली लेकिन रोहित और मैं थे। हमें अच्छी शुरूआत मिली। केएल राहुल के आउट होने के समय हालात कठिन थे लेकिन तभी अनुभव काम आया।’’ 

कोहली ने आगे कहा "पार्टनरशिप के दौरान मैं रोहित से बात कर रहा था कि हमें पार्टनरशिप की जरूरत है और ऑस्ट्रेलिया विकेट खोजेगा। अगर हम विकेट ना दे तो हम 7-8 रन प्रतिओवर भी बात में बना सकते हैं, हमें अपनी काबलियत पर भरोसा है। रोहित ने आज काफी शानदार बल्लेबाजी की। ऐसा हम 4-5 सालों से खेलते आ रहे हैं। यह काफी जरूरी हो जाता है कि हम में से कोई एक अंत तक खेले।"

Latest Cricket News