A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : चैपल ने माना, पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ बाउंसर पर बनना चाहिए नियम

Ind vs Aus : चैपल ने माना, पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ बाउंसर पर बनना चाहिए नियम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले सिर में चोट लगने और कनकशन (सिर में हल्की चोट) के लिये स्थानापन्न खिलाड़ी लेने की घटनाएं हुई जिससे तेज गेंदबाजों द्वारा बाउंसर के उपयोग को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गयी। 

Ian Chappell- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ian Chappell

एडीलेड| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने क्रिकेट में मैदान सुरक्षा उपायों की समीक्षा का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी कड़ा नियम बनाना अच्छा विचार होगा जिससे शार्ट पिच गेंदों का सामना करने वाले पुछल्ले बल्लेबाजों का बचाव हो सके। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले सिर में चोट लगने और कनकशन (सिर में हल्की चोट) के लिये स्थानापन्न खिलाड़ी लेने की घटनाएं हुई जिससे तेज गेंदबाजों द्वारा बाउंसर के उपयोग को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गयी। 

चैपल ने हालांकि इस गेंद पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के विचार को सिरे से नकार दिया। चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘बाउंसर पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के किसी भी विचार को उसी तरह से तुरंत खारिज कर देना चाहिए जैसे गेंदबाज न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज क्रिस मार्टिन को आते ही पवेलियन भेज देते थे।’’ 

अपने जमाने के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अब बल्लेबाज, गेंदबाज और अंपायरों सहित मैदानी सुरक्षा की विश्वव्यापी समीक्षा करना का समय आ गया है, जिसमें बल्लेबाजी तकनीक प्राथमिकता हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की समीक्षा करते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों को शार्ट पिच गेंदबाजी से बचाने के लिये किसी भी तरह का कड़ा नियम बनाना उचित होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया के बर्न्स ने माना, कोहली और शमी के ना होने से भारत को काफी नुकसान 

खेल के कुशल विशेषज्ञों में से एक चैपल ने खिलाड़ियों विशेषकर निचले क्रम के बल्लेबाजों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि बाहर होने वाले खिलाड़ी के समान योग्यता रखने वाले खिलाड़ी को मैदान में उतारने को लेकर शिकायत करना व्यर्थ लगता है। चैपल ने यह बात टी20 सीरीज के दौरान कनकशन के शिकार हुए रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को उतारने के संदर्भ में कही। 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : बॉक्सिंग डे टेस्ट में 'मैन ऑफ़ द मैच' को मिलेगा 'मुलाग' मेडल, जानिए क्या है इसमें खास 

चैपल ने कहा, ‘‘यह बहस तब बढ़ी जब चहल ने तीन विकेट लिये और भारत की करीबी मैच में मैन ऑफ द मैच बने। समान योग्यता रखने वाले खिलाड़ी को उतारने को लेकर शिकायत करना व्यर्थ लगता है। सभी पक्षों को खुश करना हमेशा मुश्किल होगा।’’

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : जो बर्न्स ने बताया, कैसे उमेश यादव के खिलाफ एक शॉट से उनकी फॉर्म आई वापस 

Latest Cricket News