A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : लाबुशेन ने माना, वॉर्नर के टीम में जुड़ने से ऑस्ट्रेलिया को होगा ये बड़ा फायदा

Ind vs Aus : लाबुशेन ने माना, वॉर्नर के टीम में जुड़ने से ऑस्ट्रेलिया को होगा ये बड़ा फायदा

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को सिडनी में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर की वापसी का इंतजार है।

David Warner- India TV Hindi Image Source : AP David Warner

मेलबर्न| ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को सिडनी में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर की वापसी का इंतजार है और उनका मानना है कि मेजबान को उनकी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि मैदान पर ‘असीम ऊर्जा’ से भी फायदा मिलेगा। ग्रोइन की चोट के कारण वॉर्नर पहले दो टेस्ट से बाहर रहे और अब आखिरी दो टेस्ट के लिये उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट सात जनवरी से शुरू होगा। लाबुशेन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘वह टीम में लौटते हैं तो हमारे लिये बहुत बड़ी बात होगी । उनके नाम 7000 से अधिक टेस्ट रन है और उनका औसत 50 से अधिक है। वह जबर्दस्त खिलाड़ी हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 'ग्रहण' बना 'साल 2020', जिसे कोई भी नहीं रखना चाहेगा याद

उन्होंने कहा ,‘‘ बतौर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि मैदान पर वह जिस तरह से ऊर्जा का संचार करते हैं, वह काबिले तारीफ है।’’ वॉर्नर की गैर मौजूदगी आस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह खली है। इस सीरीज में अभी तक मैथ्यू वेड , लाबुशेन और कप्तान टिम पेन ही 23 से ऊपर की औसत से रन बना सके हैं। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए खेल रहे हैं - सचिन तेंदुलकर

Latest Cricket News