A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : सिडनी में स्मिथ ने ऐसा क्या किया कि फैंस उन्हें फिर बुलाने लगे चीटर, चीटर...देखें video

Ind vs Aus : सिडनी में स्मिथ ने ऐसा क्या किया कि फैंस उन्हें फिर बुलाने लगे चीटर, चीटर...देखें video

स्मिथ भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लिए जाने वाले गार्ड के निशान को चालाकी से मिटाते नजर आ रहे हैं। उनकी इस हरकत पर फैंस स्मिथ को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।

Steve Smith- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @CRICKET_BADGER Steve Smith

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मीथ का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्मिथ भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लिए जाने वाले गार्ड के निशान को चालाकी से मिटाते नजर आ रहे हैं। उनकी इस हरकत पर फैंस स्मिथ को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। 

दरअसल, मैच के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 309 रन चाहिए थे और क्रीज पर भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे। तभी दिन की शुरुआत में ही कप्तान रहाणे 4 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बन गए। इसके बाद रिषभ पंत क्रीज पर आए। ऐसे में पंत और पुजारा क्रीज पर शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी बीच मैच में 49 नम्बर की जर्सी पहनने वाले स्टीव स्मिथ क्रीज पर शैडो बल्लेबाजी करने के लिए आए और बड़ी ही चालाकी से विडियो में भारतीय बल्लेबाजों के गार्ड को मिटाते नजर आ रहे हैं। इस विडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे वो क्रीज पर भारतीय बल्लेबाजों के बने गार्ड को मिटा रहे हैं। जबकि 49 नंबर की जर्सी दिखने से ये पता चलता है कि खिलाड़ी स्टीव स्मिथ थे। 

वहीं स्टीव स्मिथ द्वारा चालाकी से गार्ड के निशान मिटाए जाने के बाद रिषभ पंत बल्लेबाजी करने आते हैं और उन्हें फिर से नया गार्ड लेना पड़ता है। जाहिर है कि क्रिकेट में जब भी बल्लेबाज खेलने क्रीज पर आता है तो अंपायर से पूछकर मिडिल स्टंप या लेग स्टंप के सामने पैर से क्रीज खरोच कर अपना गार्ड लेता है। जिससे उसे पता चलता है कि उसकी खड़े होने की स्थिति क्या है। 

इस तरह स्मिथ की ये हरकत जैसे ही कैमरा के जरिये सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोग उन्हें दोबारा चीटर, चीटर...कहकर पुकारने लगे। 

बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहेल ही बॉल टेम्परिंग प्रकरण में स्टीव स्मिथ एक साल का बैन झेलने के बाद वापसी कर पाए हैं। इतना ही नहीं इस प्रकरण के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी खोनी पड़ी थी। ऐसे में इतना कुछ होने के बावजूद स्मिथ को ऐसा करते देखने से फैन्स में काफी गुस्सा है। 

Latest Cricket News