A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Ban, D/N Test Match: शमी की घातक बाउंसर से घायल हुआ ये बंगलादेशी खिलाड़ी अब पहुंचा अस्पताल

Ind vs Ban, D/N Test Match: शमी की घातक बाउंसर से घायल हुआ ये बंगलादेशी खिलाड़ी अब पहुंचा अस्पताल

बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान शमी की गेंद हेलमेट पर लगी जिसके तुरंत बाद दास ने हेलमेट उतार दिया और कुछ देर बाद फिजियो उन्हें बाहर ले गए।

Liton Das- India TV Hindi Image Source : AP Liton Das

कोलकाता। बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज को यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले दिन-रात टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत के मोहम्मद शमी की गेंद सिर में लगी जिसके बाद उन्हें यहां के सिटी अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए ले जाया गया है। दास को बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान शमी की गेंद हेलमेट पर लगी जिसके तुरंत बाद दास ने हेलमेट उतार दिया और कुछ देर बाद फिजियो उन्हें बाहर ले गए।

उनके स्थान पर टीम ने मेहेदी हसन मिराज को कॉन्सेशन खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतारा।

सूत्र के मुताबिक, "दास अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे इसलिए उन्हें सिटी स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।"

लिटन जब रिटायर्ड हर्ट हुए तब वह 24 रन बनाकर खेल रहे थे। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम के बाद वह टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

Latest Cricket News