Hindi Newsखेलक्रिकेटIND vs ENG : भारत को उसी की सरजमीं पर हराना काफी कठिन है - सिल्वरवुड
IND vs ENG : भारत को उसी की सरजमीं पर हराना काफी कठिन है - सिल्वरवुड
सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से यह तो पता चल गया कि भारत को हराना आसान नहीं होगा। हमारे सामने यह बड़ी चुनौती है।’’
Image Source : GETTY IMAGESIND vs ENG : It is very difficult to beat India on its own land - Silverwood
BhashaPublished : Jan 26, 2021 11:00 pm ISTUpdated : Jan 26, 2021 11:00 pm IST
गॉल। इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया में श्रृंखला में मिली जीत ने दिखा दिया है कि भारत को हराना कठिन होगा और आगामी टेस्ट श्रृंखला में ऐसा करने के लिये ऑस्ट्रेलिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
फिटनेस समस्याओं के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। एडिलेड में 36 रन पर सिमटने के बाद भारत ने श्रृंखला में शानदार वापसी की।
सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से यह तो पता चल गया कि भारत को हराना आसान नहीं होगा। हमारे सामने यह बड़ी चुनौती है।’’
इंग्लैंड टीम पांच फरवरी से शुरू हो रही श्रृंखला में चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी।
कोच ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि हम उन्हें हरा सकते हैं लेकिन मुकाबले काफी करीबी होंगे। हमें पता है कि भारतीय टीम शानदार है, खासकर अपनी धरती पर उसे हराना काफी कठिन है। यह रोमांचक चुनौती होगी। हम भी अच्छे फॉर्म में हैं।’’
इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका को 2-0 से हराया है।