A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, बने टेस्ट में तीसरे हाइएस्ट विकेट-टेकर

IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, बने टेस्ट में तीसरे हाइएस्ट विकेट-टेकर

जेम्स एंडरसन ने केएल राहुल को आउट किया और अपने नाम कुल 620 विकेट कर लिए।

<p>IND vs ENG: James Anderson overtakes Anil Kumble to...- India TV Hindi Image Source : TWITTER HANDLE/@ENGLANDCRICKET IND vs ENG: James Anderson overtakes Anil Kumble to become 3rd highest wicket-taker in longest format

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी नॉटिंघम टेस्ट के तीसरे दिन जैसे ही केएल राहुल का विकेट लिया, वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। शुक्रवार को ये रिकॉर्ड उन्होंने अनिल कुंबले को पछाड़ कर हासिल किया है।

जेम्स एंडरसन ने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को 84 रनों पर आउट किया और अपने नाम कुल 620 विकेट कर लिए। ये उनका 163वां टेस्ट मैच है जिसमें उन्होंने अनिल कुंबले को पछाड़ दिया। इस सूची में श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन नंबर-1 पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 800 विकेट हैं।

 ट्विटर ने एमएस धोनी के हैंडल से हटाया 'ब्लू टिक'

इस लिस्ट में दूसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिन विजार्ड शेन वॉर्न के नाम है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लिए हैं। एंडरसन के दम पर जारी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने मुकाबले में वापसी की। उन्होंने जब विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया तब इंग्लैंड ने मैच में वापस की। एंडरसन ने विराट, पुजारा, राहुल और शार्दुक ठाकुर को आउट किया है।

Latest Cricket News