A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ : हरभजन सिंह को पीछे छोड़ अश्विन ने रचा इतिहास, दिग्गजों के इस खास क्लब में हुए शामिल

IND vs NZ : हरभजन सिंह को पीछे छोड़ अश्विन ने रचा इतिहास, दिग्गजों के इस खास क्लब में हुए शामिल

टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह के नाम कुल 417 विकेट दर्ज है। वहीं इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के मामले मे पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं।

Ravichandran Ashwin, cricket, sports, India vs New Zealand, Ind vs Nz - India TV Hindi Image Source : AP Ravichandran Ashwin

Highlights

  • अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने
  • अश्विन ने इस मामले में भारत दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा है
  • अश्विन ने अपने करियर के 80वें मैच में यह कारनामा किया है

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में जारी पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन टॉम लाथम का विकेट लेते ही भारत के रविचंद्रन अश्विन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। लाथम को आउट करते ही अश्विन टेस्ट मैचों में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक (418)* विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन ने यह कारनामा अपने 80वें मैच में किया है। इस मामले में अश्विन ने भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा है।

टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह के नाम कुल 417 विकेट दर्ज है। वहीं इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के मामले मे पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए लाल गेंद क्रिकेट से कुल 619 विकेट लिए हैं।

वहीं दूसरे स्थान पर भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव हैं। कपिल ने इस फॉर्मेट में कुल 434 विकेट लिए हैं।

 

 

Latest Cricket News