A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Nz T-20: क्या दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड पिछली करारी हार से उबर पाएगी?

Ind vs Nz T-20: क्या दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड पिछली करारी हार से उबर पाएगी?

वनडे सिरीज़ में उम्मीद से बरक़्स जिस तरह से न्यूज़ीलैंड ने प्रदर्शन किया था उससे लगा था कि टी-20 सिरीज़ में टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिलने वाली है, ख़ासकर तब जबकि इंडिया खेल के इस सबसे छोटे प्रारुप में न्यूज़ीलैंड को दस साल में कभी हरा नहीं पाई थी

India vs New Zealand- India TV Hindi India vs New Zealand

राजकोट: वनडे सिरीज़ में उम्मीद से बरक़्स जिस तरह से न्यूज़ीलैंड ने प्रदर्शन किया था उससे लगा था कि टी-20 सिरीज़ में टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिलने वाली है, ख़ासकर तब जब टीम इंडिया टी 20 क्रिकेट में कभी न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाई थी। भारत ने दिल्ली में पहला टी-20 मैच 53 रन से जीता था और अब आज टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर सिरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त लेना चाहेगी।

पहले मैच में भारतीय ओपनर्स शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। उनके बाद जहां तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने किवी टीम पर लग़ाम कसी वहीं स्पिनरों ने भी नकेल डाल दी। ऐसे में केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम के लिये यह सिरीज़ जीतना टेड़ी खीर होगी।

न्यूजीलैंड को अगर सिरीज़ में  वापसी करनी है तो उसे सबसे पहले तो धवन, रोहित और विराट कोहली पर अंकुश लगाना होगा और साथ ही फ़ील्डिंग में भी बहुत सुधार करना होगा। पहले मैच में मेहमान टीम ने चार कैच छोड़े थे। यही नहीं नयी गेंद संभालने वाले ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी में अनुशासन का अभाव दिखा था. दोनों के यार्कर भी प्रभावी नहीं रहे और ना ही डैथ ओवरों में वे बुमराह या भुवनेश्वर की तरह प्रदर्शन कर पाये।

किवी कप्तान ने अपने बॉलरों की आलोचना भी की थी. विलियमसन ने पहले मैच के बाद कहा था, ‘‘हमें भारत ने खेल के हर विभाग में उन्नीस साबित कर दिया ख़ासकर फ़ील्डिंग में।’’

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लगातार कीवी बल्लेबाज़ों ख़ासकर विलियमसन और सीनियर बल्लेबाज़ रॉस टेलर को परेशान किया है. सिर्फ टाम लाथम ही उनकी गेंदों को अच्छे से खेल पाये हैं । 

इस मैदान पर यह दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच है. पहला मैच यहां अक्तूबर 2013 में आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला गया था जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। यहां दो वनडे मैच 2013 और 2015 में खेले गए थे और इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैचों में भारत को पराजय झेलनी पड़ी थी। 

भारत: विराट कोहली ( कप्तान ), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, श्रेयस अय्यर , दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल.

न्यूज़ीलैंड: केन विलियमसन ( कप्तान), टाड एसल, ट्रेंट बोल्ट, टाम ब्रूस, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी.

मैच का समय: शाम सात बजे

Latest Cricket News