A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ : मिल्खा सिंह को टीम इंडिया ने दी श्रद्धांजलि, हाथ में ब्लैक बैंड पहनकर मैदान में उतरे खिलाड़ी

IND vs NZ : मिल्खा सिंह को टीम इंडिया ने दी श्रद्धांजलि, हाथ में ब्लैक बैंड पहनकर मैदान में उतरे खिलाड़ी

शुक्रवार रात फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर भारतीय धावक मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में कोरोनावायरस की वजह से निधन हो गया था

IND vs NZ: Team India pays tribute to Milkha Singh, the players entered the field wearing a black ba- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs NZ: Team India pays tribute to Milkha Singh, the players entered the field wearing a black band in their hands

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथहैंपटन में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस महामुकाबले में मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथ में ब्लैक बैंड पहनकर उतरे हैं। बता दें, शुक्रवार रात फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर भारतीय धावक मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में कोरोनावायरस की वजह से निधन हो गया था।

बात मुकाबले की करें तो भारत ने मुकाबले से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कोहली प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं केन विलियमसन इस मुकाबले में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरे हैं।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :

भारत प्लेइंग XI : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI : टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (w), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट 

Latest Cricket News