A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC Final में खेलने से रोहित शर्मा ने कायम किया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने

WTC Final में खेलने से रोहित शर्मा ने कायम किया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने

रोहित शर्मा ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था और अब डब्ल्यूटीसी के फाइनल का भा वे हिस्सा हैं।

<p>IND vs NZ WTC Final: Rohit Sharma creates new record,...- India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs NZ WTC Final: Rohit Sharma creates new record, becomes first player to feature in two inaugural ICC event finals

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी के टूर्नामेंट के पहले सीजन का फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ये रिकॉर्ड उन्होंने तब हासिल किया जब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलने के लिए एजेस बाउल में बल्लेबाजी करने आए थे। इससे पहले वे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल भी खेल चुके थे।

2007 के फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 30 रनों की अहम पारी खेली थी। भारत ने वो फाइनल मुकाबला जीता भी था। अब रोहित शर्मा इस बात की जरूर कामना कर रहे होंगे कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड को हरा दे।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में पहली पारी में 34 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने घरेलू मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने टेस्ट सीरीज में कुल 345 रन बनाए थे।

उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 34 रन बनाए और शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी निभाई थी। उनका विकेट काइल जैमीसन ने लिया था।

भारत प्लेइंग XI : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI : टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (w), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट

Latest Cricket News