A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA, 1st ODI : बारिश के कारण टॉस में हुई देरी, 20-20 ओवर का हो सकता है मैच

IND vs SA, 1st ODI : बारिश के कारण टॉस में हुई देरी, 20-20 ओवर का हो सकता है मैच

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है।

India vs South Africa, IND vs SA, 1st ODI, Dharmshala ODI - India TV Hindi Image Source : AP India vs South Africa 1st ODI

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई है। फिलहाल बारिश रुक गई है और मैदानकर्मियों ने मैदान को सुखाने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि स्टेडियम के पास अभी भी काले बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग ने पहले ही इस मैच के दिन बारिश की भविष्यवाणी की थी।

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम जब सितंबर 2019 में भारत दौरे पर आई थी तो टी-20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था और वह मैच भी बारिश के कारण टॉस हुए बिना ही रद्द हो गया था।

Latest Cricket News