A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs SA 6th ODI: विराट का ये रिकॉर्ड कर रहा हैं इंतज़ार बस दरकार है 56 रनों की

Ind vs SA 6th ODI: विराट का ये रिकॉर्ड कर रहा हैं इंतज़ार बस दरकार है 56 रनों की

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पूरे रंग में हैं. अभी तक हुए पांच वनडे में कोहली की शानदार बैटिंग देखने को मिली है. अब विराट कोहली आज छठे वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने के क़रीब पहुंच गए हैं.

kohli- India TV Hindi kohli

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पूरे रंग में हैं. अभी तक हुए पांच वनडे में कोहली की शानदार बैटिंग देखने को मिली है. अब विराट कोहली आज छठे वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने के क़रीब पहुंच गए हैं. इंडिया इस सिरीज़ को 4-1 से अपने नाम कर चुकी है जो भारत की दक्षिण अफ्रीका में 26 साल बाद पहली सिरीज़ जीत है. इससे पहले भारत ने कभी भी इस देश में वनडे सीरीज नहीं जीती थी। इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे में नंबर-1 टीम का ख़िताब भी हासिल कर लिया है. 

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे मैचों में 143 की औसत से कुल 429 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्द्धशतक और दो शतक बनाए हैं. तीसरे वनडे में उन्होंने 160 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाने का काम किया था. शुक्रवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जाने वाले आखिरी वनडे में भी विराट के पास एक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. बतौर वनडे कप्तान विराट कोहली अभी तक 48 मैचों में कुल 2739 रन बना चुके हैं. कोहली अभी कप्तानों द्वारा सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 21वों स्थान पर है. अगर कोहली छठे वनडे में 56 रन और बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह 21 वें स्थान से सीधे 18वें स्थान पर पहुंचा जाएंगे. कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क और पाकिस्तान के इंज़माम उल हक़ के रिकॉर्ड को तोड़ आगे निकलने का मौका है.

कोहली अंतिम मैच को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे। चौथा वनडे जीतने के बाद विराट ने कहा था कि छह मैचों की सीरीज में 4-1 से मिली जीत अच्छी है, लेकिन हमें निश्चित तौर पर इस सरीज पर 5-1 से कब्जा जमाना है. ऐसा भी हो सकता है कि कई अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिले हालांकि, अभी सबसे महत्वपूर्ण जीतना है और इसके लिए हम कुछ भी करेंगे.

Latest Cricket News