A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA, ODI: टेस्ट सिरीज़ में हार के बाद टीम इंडिया के पास वनडे में बदला लेने का मौक़ा

IND vs SA, ODI: टेस्ट सिरीज़ में हार के बाद टीम इंडिया के पास वनडे में बदला लेने का मौक़ा

टेस्ट सिरीज़ में हालंकि टीम इंडिया को 1-2 से शिक़स्त झेलनी पड़ी थी लेकिन जोहानसबर्ग में तीसरे टेस्ट में जिस तरह से उसने कठिन विकेट पर जीत हासिल की उससे यक़ीनन उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है

Team India- India TV Hindi Team India

डरबन: टेस्ट सिरीज़ में हालंकि टीम इंडिया को 1-2 से शिक़स्त झेलनी पड़ी थी लेकिन जोहानसबर्ग में तीसरे टेस्ट में जिस तरह से उसने कठिन विकेट पर जीत हासिल की उससे यक़ीनन उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और वह वनडे सिरीज़ में इसी आत्मविश्वास के साथ उतरेगी. छह मौचों की सिरीज़ का पहला मैच आज गुरुवार को डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा. विकेट कीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आने से भी टीम के हौंसले बुलंद होंगे. 

टीम में बदलाव की संभावना कम

टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है. रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत कर सकते हैं, उनके बाद कप्तान विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर फिर धोनी आएंगे। देखना ये है कि मनीष पांडे, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक में से किसे टीम में जगह मिलती है. गेंदबाज़ी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर ज़िम्मेदारी होगी. हार्दिक पांड्या एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ के रूप में टीम में योगदान करेंगे। पंड्या को वनडे में काफी कुछ साबित करना होगा क्योंकि टेस्ट सिरीज़ में उनका बल्ला सिर्फ़ एक बार ही चला था. रविंद्र जडेजा को शायद बाहर ही बैठना पड़े.

डिविलियर्स के घायल होने से मेज़बान को झटका

वहीं, दक्षिण अफ्रीका को सिरीज़ से पहले ही बड़ा झटका लगा है. उसके मुख्य बल्लेबाज़ अब्राहम डिविलियर्स चोट की वजह से शुरुआती तीन मैचों के लिए बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा खायलिहले जोंदो अपना डेब्यू कर सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सिरीज़ में भारत का रिकार्ड अच्छा नहीं है. भारत को यहां 1992-93 में 2-5, 2006-07 में 0-4, 2010-11 में 2-3 और 2013-24 में 0-2 से हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके अलावा भारत ने यहां 1996-97 और 2001-02 में दो त्रिकोणीय सिरीज़ भी खेली थी जिनमें जिम्बाब्वे और केन्या की टीमें शामिल थीं, लेकिन इन दोनों में दक्षिण अफ्रीका विजेता बनकर उभरा था. 

स्पिनर्स टीम में शामिल होंगे या नहीं ये निर्भर करेगा पिच पर. भारत के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल के रूप में तीन विकल्प मौजूद हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका भी अपने तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के भरोसे मैदान पर उतरेगी. उसके पास कागिसो रबादा, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिडी, अंदिले फेहुलकवायो के रूप में अच्छे विकल्प हैं.

जहां तक मौसम की बात है तो बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

भारत: विराट कोहली (भारत), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिडी, अंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खायेलिहले जोंडो.

Latest Cricket News