A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Sa: धर्मशाला मैच रद्द होने पर क्रिकेट फैंस को राहत, वापस होंगे टिकट के पूरे पैसे

Ind vs Sa: धर्मशाला मैच रद्द होने पर क्रिकेट फैंस को राहत, वापस होंगे टिकट के पूरे पैसे

धर्मशाला में शनिवार दोपहर बारिश हुई थी और रविवार को दोपहर से भी बारिश जारी थी।

Dharamshala Stadium- India TV Hindi Image Source : TWITTER Dharamshala Stadium

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां एचपीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। जिसके बाद क्रिकेट फैंस के लिए एक राहत की खबर आई है कि मैच में एक भी गेंद ना फेंके जाने के कारण उनके टिकट के पूरे पैसे वापस किये जाएंगे। जिन दर्शकों ने एचपीसीए के धर्मशाला स्टेडियम के काउंटर पर टिकट लिए थे, उनके पैसे वापस करने के लिए अब स्पेशल काउंटर लगाया जाएगा।

गौरतलब है की मैच वाले दिन यानी कल धर्मशाला में भारी बारिश होने के कारण मैदान का नजारा बिल्कुल झील की तरह था। जिसके चलते ना तो टॉस हुआ और ना ही मैच की एक भी गेंद फेंकी जा सकी। 

धर्मशाला में शनिवार दोपहर बारिश हुई थी और रविवार को दोपहर से भी बारिश जारी थी। लेकिन करीब तीन बजे बारिश रुक गई थी और मैदान पर कवर मौजूद थे।

ऐसे में मैच रद्द होने के बाद धर्मशाला स्टेडियम के काउंटर पर टिकट लेने वाले दर्शकों को उसी काउंटर पर 17 सितंबर के बाद पैसे वापस मिलेंगे। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के पैसे पांच से 10 दिन के भीतर उनका पैसा रिटर्न कर दिया जाएगा।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच अब बुधवार को मोहाली में खेला जाएगा।

Latest Cricket News